22.1 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

Investment Tips: बैंक सेक्टर के शेयर्स पर निवेश करने का मौका, जानिए किस स्टॉक पर लगाएं दांव…

Must read

बाजार में बैंकिंग शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों से एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत लगातार दबाव में है, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. साल 2025 में निवेशकों की नजर निजी  क्षेत्र और इस क्षेत्र के दो सबसे बड़े बैंकों आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमतों पर है. एचडीएफसी बैंक के शेयर सोमवार को 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1 हजार 635.55 रुपए पर कारोबार कर रहे थे.

इस शेयर का मार्केट कैप 12.51 लाख करोड़ रुपए है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत सोमवार को एक फीसदी की गिरावट के बाद 1 हजार 237.55 रुपए पर कारोबार कर रही थी. इसका मार्केट कैप 8.74 लाख करोड़ रुपए है. सीएलएसए ने कहा कि उसे स्थिर कंपाउंडर के रूप में आईसीआईसीआई बैंक और हाई बीटा स्टॉक के रूप में इंडसइंड बैंक पसंद है. सीएलएसए ने 1 हजार 600 रुपए के लक्ष्य मूल्य के साथ आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है.

सीएलएसए ने 1 हजार 785 रुपए के लक्ष्य मूल्य के साथ एचडीएफसी बैंक पर होल्ड रेटिंग बनाए रखी है. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक देश के दो प्रमुख निजी बैंक हैं. पिछले एक साल में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में खास उछाल नहीं आया है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने 26 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है, जो बेंचमार्क निफ्टी और निफ्टी बैंक से काफी अधिक है.  इस साल हम इन दोनों बैंकों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देख सकते हैं. कई ब्रोकरेज हाउस अनुमान लगा रहे हैं कि यह साल एचडीएफसी बैंक के लिए टर्नअराउंड साल होगा, जबकि आईसीआईसीआई की ग्रोथ जारी रहेगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article