वारी एनर्जीज सोलर पैनल बनाने के लिए मशहूर है। यह सोलर इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में गिनी जाती है। इसके आईपीओ में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई के उलट वारी एनर्जीज का आईपीओ अब तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इसका जीएमपी भी काफी हाई है। कंपनी ने प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
- वारी एनर्जीज के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
- ग्रे मार्केट में भी वारी एनर्जीज के आईपीओ पर शानदार प्रीमियम दिख रहा।
- GMP के हिसाब से लिस्टिंग होने पर निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है।
वारी एनर्जीज दरअसल की पैरेंट कंपनी है। वारी रिन्यूएबल पांच साल में 67 हजार फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। इसके शेयर नवंबर 2020 तक 2 रुपये के आसपास थे, लेकिन अगले चार साल में 3,000 रुपये रुपये तक पहुंच गए। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी का ऑलटाइम हाई 3,037.75 रुपये है, जो इसने मई 2024 में बनाया था। हालांकि, वहां से 50 फीसदी का करेक्शन हो चुका है। फिलहाल वारी रिन्यूएबल 1,500 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।