गूगल क्रोम दुनियाभर में एक बहुत ही पॉपुलर ब्राउजर है जिसका मार्केट में 64.68% के करीब शेयर है। इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी करती है। इनमें कंप्यूटर से लेकर मोबाइल यूजर्स तक शामिल हैं। हालांकि, कई बार ये बहुत स्लो काम करता है, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनका काम बीच में ही रुक जाता है। अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और कुछ इश्यूज का सामना कर रहे हैं जो आपके काम और एफर्ट को स्लो कर रहा है, तो चिंता न करें। हम यहां आपको कुछ बेस्ट पॉइंट्स बताने जा रहे हैं जो आपको गूगल क्रोम की स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
टेक जायंट गूगल समय-समय पर अपने ब्राउजर गूगल क्रोम के लिए अपडेट्स रिलीज करता है। इन अपडेट्स के तहत, क्रोम के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाता है, जिससे यह प्लेटफॉर्म तेजी से काम करता है। साथ ही, एक नया सिक्योरिटी लेयर भी उपलब्ध होता है। इसलिए क्रोम को अपडेट करना न भूलें। ऐसा करने से ब्राउजर तेजी से काम करेगा और आपका डेटा भी सेफ रहेगा। जब भी आप गूगल क्रोम पर कुछ भी सर्च करते हैं, तो उससे जुड़ी टेम्पररी फाइल्स कंप्यूटर में स्टोर हो जाती हैं, जिन्हें हम कुकीज और कैशे कहते हैं। इनकी बड़ी संख्या के कारण, क्रोम कई बार बहुत स्लो हो जाता है। ब्राउजर की स्पीड बढ़ाने के लिए, इन फाइल्स को डिलीट करें। इससे ब्राउजर ठीक तरह से काम करेगा। ये टिप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों यूजर्स के लिए है।
गूगल क्रोम में एक फीचर है जो प्लेटफॉर्म की स्पीड को बढ़ा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए, गूगल क्रोम की सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको स्पीड सेक्शन मिलेगा, इसमें प्रीलोड पेज को ऑन करें। ये ब्राउजर में सर्चिंग प्रोसेस को तेज करेगा और एक बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस देगा। यूजर्स अक्सर गूगल क्रोम में बहुत सारे टैब्स ओपन करते हैं, जो प्लेटफॉर्म की स्पीड को प्रभावित करते हैं।
ऐसे में ब्राउजर की स्पीड बढ़ाने के लिए, क्रोम में इस्तेमाल न होने वाले टैब्स को बंद कर दें। यह ब्राउजिंग प्रोसेस को तेजी से काम करने में मदद करेगा। आजकल, लगभग हर वेबसाइट पर विज्ञापन होते हैं। इन विज्ञापनों के लिए एडिशनल सर्वर और डाउनलोड की जरूरत होती है। जो फाइल की साइज और वेबसाइट के लोडिंग टाइम को कई गुना बढ़ा देता है। इसे ठीक करने के लिए, आप एक ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये विज्ञापनों को रोकता है। साथ ही ये आपको बिना किसी रुकावट के आसानी से कुछ भी सर्च करने की इजाजत देता है।