14.1 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

Jasprit Bumrah बने MCG के नए ‘विकेट किंग’, ट्रेविस को 0 पर आउट कर तोड़ डाला अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड

Must read

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह ने कुल तीन विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ट्रेविस हेड को शून्‍य पर पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।

बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना तीसरा टेस्‍ट खेल रहे हैं। उनके यहां विकेटों की संख्‍या 18 हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने तीन मैचों में 15 विकेट झटके थे। रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव तीसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से काबिज हैं, जिन्‍होंने तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए।

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे उसके टॉप-ऑर्डर के बैटर्स ने सफल ठहराया। कंगारू टीम ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। डेब्‍यूटेंट ओपनर सैम कोनस्‍टास (60), उस्‍मान ख्‍वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्‍टीव स्मिथ (68*) ने अर्धशतक जमाकर टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article