26.2 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

Jio Recharge: करोड़ों यूजर्स को जिओ ने दिया झटका…

Must read

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. देश के करोड़ों मोबाइल यूजर जियो से जुड़े हुए हैं. पिछले साल जुलाई महीने में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जो यूजर्स के लिए बड़ा झटका था. अब जियो ने फिर से अपने एक रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है. जियो का यह नया प्लान 23 जनवरी से लागू होगा. आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में.

जियो ने अपना सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान महंगा कर दिया है. यह प्लान जियो का 199 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान है. जियो ने इस 199 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपए कर दी है, जो 23 जनवरी 2025 से लागू होगा. जियो के नए 299 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान के फायदों की बात करें तो जियो के इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है.

इसके साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर को कुल 30GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 5G अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ मिलता है. Jio के सबसे सस्ते फैमिली प्लान की बात करें तो यह प्लान 449 रुपए में आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा के साथ 75GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है. यूजर इसमें प्राइमरी नंबर के साथ तीन और नंबर जोड़ सकते हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article