HomeBREAKING NEWSJob Alert: इन 17 पदों पर नियुक्तियां, रायपुर के लिए भी होगी...

Job Alert: इन 17 पदों पर नियुक्तियां, रायपुर के लिए भी होगी भर्ती… सैलरी 53600 तक

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अनुभाग अधिकारी के 17 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को बीआईएस की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. आवेदन-पत्र भरकर संलग्न दस्तावेजों सहित डाक द्वारा तय पते पर भेजें. डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है.

- Advertisement -

कोलकाता पद 03
● चेन्नई पद 02
● मुंबई पद 02
● पटना पद 01
● राजकोट पद 01
● जमशेदपुर पद 01
● भुवनेश्वर पद 01
● बेंगलुरू पद 01
● कोच्चि पद 01
● रायपुर पद 01
● हुबली पद 01
● गुवाहटी पद 01
● कोयंबटूर पद 01

(कार्मिक/वित्त विशेषज्ञता) हो. या संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर /स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो.
42300 से 53600 रुपये प्रतिमाह.
 अधिकतम आयु 56 वर्ष से कम होनी चाहिए.
 संस्थान द्वारा तय मानदंडों के अनुसार.
 किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है.

निदेशक (स्थापना), भारतीय मानक ब्यूरो, मानक भवन, 9, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली 110002

● ई-मेल आईडी info@bis.gov.in
● हेल्पलाइन नंबर 91 11 23230131

Must Read

spot_img