HomeHealth & FitnessJump Squat Technique: जंप स्क्वॉट्स करते हुए छोटी-छोटी गलतियों से लग सकती...

Jump Squat Technique: जंप स्क्वॉट्स करते हुए छोटी-छोटी गलतियों से लग सकती है चोट…

वर्कआउट करते हुए हम सभी स्क्वॉट्स को जरूर करती हैं. लेकिन अगर आप अपने वर्कआउट रूटीन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में जंप स्क्वॉट्स करने पर विचार करें. जंप स्क्वाट्स उन किलर एक्सरसाइज में से एक है जो आपको कुछ ही सेकंड में ऐसा महसूस कराती है कि आप कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसे आप अपने लेग डे से लेकर HIIT के दौरान शामिल कर सकती हैं. चूंकि इसमें आपको जंप करना होता है, इसलिए थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है. किसी भी अन्य एक्सरसाइज की तरह अगर जंप स्क्वाट्स को गलत तरीके से किया जाता है तो इससे आपको चोट लग सकती है. यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगी. इससे आपको घुटने के दर्द से लेकर पीठ के दर्द तक, यहां तक कि इंजरी भी हो सकती है. इसलिए यह विशेष रूप से सलाह दी जाती है कि जंप स्क्वाट्स करते समय आप छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें और कुछ गलतियों से बचें. फिटनेस एक्सपर्ट और योग विशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक बता रहे हैं कि जंप स्क्वाट्स करते समय आपको किन-किन गलतियों से बचना चाहिए-

- Advertisement -

जब आप जंप स्क्वाट्स करते हैं तो उस दौरान आपका पोश्चर काफी मायने रखता है. कई बार लोग कूदते समय अपनी पीठ को झुकाते या हल्का झुकते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपकी पीठ के निचले हिस्से पर दबाव पड़ सकता है. इसलिए, पीठ दर्द से बचने के लिए आपको अपनी छाती को ऊपर, कंधों को पीछे और कोर को पूरे समय एक्टिव रखना चाहिए. इससे आपकी रीढ़ अधिक सुरक्षित स्थिति में रहती है.

Must Read

spot_img