फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान के बच्चे भी अब इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की तैयारी में हैं। बीते साल शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था। अब उनके बेटे आर्यन खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बीती रात मंगलवार (19 नवंबर) ने अपनी डेब्यू सीरीज का ऐलान किया। सीरीज को शाह रुख के प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। स्टारकिड के इस ऐलान ने एक्टर और मंडी से सांसद कंगना रनौत को खुश कर दिया है।
कंगना रनौत को अक्सर इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म पर बेबाकी से अपनी राय रखते देखा जाता है। एक्ट्रेस नेपोकिड्स को आसानी से पर्दे पर पहुंचने के लिए कई बार लताड़ लगा चुकी हैं। लेकिन इस बार स्टारकिड को लेकर उनके तेवर कुछ बदले से दिख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने आर्यन को आसान रास्ता न चुनकर मुश्किल रास्ते पर चलने के लिए उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा,
बता दें कि आर्यन खान अपनी सीरीज को हरी झंडी देते हुए इसकी शुरुआत कर दी है। सीरीज की कहानी आर्यन खुद लिख रहे हैं। माना जा रहा है कि सीरीज का नाम स्टारडम हो सकता है। इसमें फिल्मी जगत की चमक-धमक से लेकर पर्दे के पीछे तक की कहानी को दिखाया जा सकता है। वहीं बात करें इसकी कास्ट की तो फिलहाल इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अपने बेटे की सीरीज को अनाउंस करते हुए शाह रुख ने लिखा, ये एक बेहद खास दिन है, जब हम एक नई कहानी को दर्शकों के सामने ला रहे हैं। आज आर्यन खान अपनी स्पेशल जर्नी शुरू कर रहे हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।इसके अलावा बात करें कंगना रनौत की तो उनकी फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज कतार में है। कई बार कट लगने और विवादों से घिरने के बाद मूवी को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है।इसे अगले साल 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है।