HomeBREAKING NEWSसिखों पर राहुल गांधी के बयान से गदगद हुआ खालिस्तानी आतंकी पन्नू-...

सिखों पर राहुल गांधी के बयान से गदगद हुआ खालिस्तानी आतंकी पन्नू- Gurpatwant Singh Pannun

अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर भारत में लगातार सुर्खियों में है। कांग्रेस सांसद ने सिखों (Sikhs) पर भी अपनी बात रखी। इसे लेकर भारात में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राहुल गांधी के इस बयान से कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू बहुत खुश है। राहुल गांधी के बयान को जायज ठहराते हुए गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। उनका ये बयान सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के अलग खालिस्तान देश की मांग को जस्टिफाई करता है।पन्नू ने कहा कि भारत में सिखों की हालत पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो न केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। यह पंजाब की आजादी के लिहाज से सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के रुख की भी पुष्टि करता है।

दरअसल अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में एक भाषण दिया ता। यहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं।

- Advertisement -

बता दें कि आतंकी पन्नू अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर बीते कई सालों से विदेश में प्रोपेगेंडा चलाता है। एजेंसियों के मुताबिक, पन्नू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंडे के तहत काम करता है। भारत में भी पन्नू ने अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर रेफरंडम चलाने की कोशिश की थी। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. पन्नू के खिलाफ NIA ने भी केस दर्ज किया है।

Must Read

spot_img