25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

Kitchen Vastu Tips: किचन में ये गलतियां कर सकती हैं मां लक्ष्मी को नाराज, जरूर रखें ध्यान

Must read

किचन भी घर का ही एक जरूरी हिस्सा है, जिसमें वास्तु नियमों की अनदेखी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, वरना इससे आपको भारी वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण जीवन में कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप अपनी रसोई में किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

भूलकर भी न करें ये गलतियां

रसोई में साफ-सफाई का खासतौर से ख्याल रखें, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी केवल वहीं निवास करती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। हिंदू धर्म में रसोई एक पवित्र जगह मानी जाती है, ऐसे में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर रसोई घर में प्रवेश न करें। इसी के साथ कोशिश करें कि आप नहाने के बाद ही रसोई में प्रवेश करें। अगर आप इस सभी बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे मां अन्नपूर्णा के साथ-साथ आपको लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद मिलता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

रात में कभी भी खाना खाने के बाद जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। यह मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकता है। जिससे जातक को धन संबंधी समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। इसी के साथ अगर आपके घर में या रसोई में कोई नल टपक रहा हो, तो उसे तुरंत ठीक कराएं, क्योंकि यह दुर्भाग्य लेकर आता है।

मुसीबत बन सकती हैं ये गलतियां

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को कभी भी किचन में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। इसी के साथ कभी भी किचन के ठीक सामने बाथरूम न बनवाएं। ऐसा करने से व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है, जो आगे चलकर मुसीबत का सबब बन जाता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article