15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

“श्रीमद्भागवदगीता का ज्ञान सबके लिए” मिशन: छत्तीसगढ़ में एक लाख गीता का नि:शुल्क वितरण

Must read

रायपुर। श्री कृष्णा कॉनशसनेस सोसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे “श्रीमद्भागवदगीता का ज्ञान सबके लिए” मिशन के तहत, गीता जयंती के पवित्र माह में श्रीमद्भागवदगीता का एक लाख वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मिशन की शुरुआत रायपुर स्थित श्री श्री राधा कृष्णा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मध्य भारत क्षेत्र के सरसंघचालक परम पूजनीय डॉक्टर साहब द्वारा श्रीमद्भागवदगीता का वितरण करने के साथ हुई।

इस अवसर पर गौतम बोस ने श्रीमद्भागवदगीता को डॉक्टर साहब को भेंट किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, डॉक्टर साहब के हाथों से आम लोगों को श्रीमद्भागवदगीता वितरित की गई। यह पहल श्री कृष्णा कॉनशसनेस सोसायटी द्वारा समाज में गीता के ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्रीमद्भागवदगीता का नि:शुल्क वितरण
सभी नागरिकों से निवेदन है कि यदि आप या आपके परिचितों को श्रीमद्भागवदगीता चाहिए, तो वे (कृष) श्री कृष्णा कॉनशसनेस सोसायटी छत्तीसगढ़ के कार्यालय या प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सएप नंबर: 7587289305
ईमेल: krish89305@gmail.com

इस पवित्र मिशन के तहत, श्रीमद्भागवदगीता के ज्ञान से हर किसी को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो जीवन में सही मार्गदर्शन और शांति प्राप्त करने में सहायक होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article