31.1 C
Raipur
Tuesday, April 22, 2025

कोरबा में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, शराब-गांजा के साथ 15 गिरफ्तार

Must read

कोरबा। जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत कुल 12 प्रकरणों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में की गई। कोरबा जिले के दर्री, दीपका, सीएसईबी, कोतवाली, कुसमुंडा और बांकीमोंगरा थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन जांच और छापेमारी की गई।

इन आरोपियों में चंदन चौहान, दीपक रोहिदास, राधे पांडे और पदम दास वैष्णव शामिल हैं, जबकि शेष अन्य आरोपी महिलाएं हैं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 59 लीटर अवैध शराब और 430 ग्राम गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों और शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। कोरबा पुलिस नशे के खिलाफ यह मुहिम पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ चला रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article