29.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानिए कब है लॉन्चिंग

Must read

नई दिल्ली। Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होंगे। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर अपकमिंग Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन टीज किए हैं। अपकमिंग Galaxy M16 और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले Galaxy M15 और Galaxy M05 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेंगे। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy M16 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही Galaxy M06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G Launch Date

Amazon ने सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M16 और Galaxy M06 5G की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। सैमसंग के दोनों बजट स्मार्टफोन 27 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे। अमेजन पर लॉन्च डेट टीज करते हुए इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन स्कैच सामने आया है। सैमसंग के अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही दूसरे वाले मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।

सैमसंग के इन दोनों मॉडल Galaxy M16 और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन में पिल-शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें कैमरा सेंसर वर्टिकली अरेंज किए जाएंगे। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में सर्कूलर LED फ्लैश दिया जाएगा।

सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M16 स्मार्टफोन को लॉन्च से ठीक पहले Geekbench प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर SM-M166P के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और 8GB रैम मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन Android 14 पर आधारित One UI 6 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसे लॉन्च के बाद अपडेट मिल सकता है।

इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) पर भी लिस्ट किया जा चुका है। वहीं, Galaxy M06 5G स्मार्टफोन को BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M066B/DS के साथ स्पॉट किया जा चुका है। दोनों Galaxy M16 और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M15 और Galaxy M05 के मुकाबले अपग्रेड किए जाएंगे।

सैमसंग ने Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था। यह फोन 12,999 रुपये की कीमत में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। Galaxy M05 स्मार्टफोन को सितंबर में 4 जीबी रैम के साथ 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article