क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने घंटों तैयार होकर आईने के सामने खुद को देखा और पाया कि आपका लुक एकदम परफेक्ट है लेकिन फिर फोटो में आप बिल्कुल अलग ही नजर आए? बाल बिखरे मुस्कान थोड़ी अजीब और मन में बस एक ही सवाल- मेरे दोस्त इतने बढ़िया पोज कैसे देते हैं? बता दें हम सभी कभी न कभी इस फोटो फोबिया से गुजरे हैं।
- शीशे के आगे लुक परफेक्ट होने के बाद भी फोटोज अच्छी नहीं आती हैं।
- कई लोग आईने के मुकाबले खुद को तस्वीरों में उतना अट्रैक्टिव नहीं पाते हैं।
- शीशे के आगे घंटों तैयार होने के बाद भी अच्छी फोटोज नहीं मिल पाती हैं।
आपने कभी न कभी रेडी होकर आईने के सामने पोज तो जरूर दिए होंगे और सोचा होगा कि आपका लुक परफेक्ट है, लेकिन फिर फोटो में खुद को देखकर निराश हो गए होंगे! जी हां, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आप अकेले नहीं हैं। हम सभी कभी न कभी इस स्थिति से गुजरे हैं। दरअसल, इसके पीछे एक साइंस भी छिपी है कि हम अपनी ही तस्वीरों को आखिर क्यों पसंद नहीं करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस सवाल का जवाब।