हिंदू धर्म में यह माना गया है कि दिन में एक ऐसा समय होता है, जब मां सरस्वती हमारी जुबान पर विद्यमान रहती हैं। ऐसे में इस समय हम जो भी बोलते और मांगते हैं, वह सच हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा शुभ-शुभ ही बोलना चाहिए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसी समय सरस्वती हमारी जुबान पर विद्यमान रहती हैं।
शास्त्रों में माना गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में सरस्वती जी, व्यक्ति के जुबान पर बैठती हैं। ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से पहले का एक समय होता है, जिसे काफी पवित्र माना जाता है। सुबह लगभग 04 बजे से लेकर 05 बजकर 30 मिनट के बीच तक के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यदि आप रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में सच्चे मन से सरस्वती जी से अपनी मनोकामना कहते हैं, तो वह जरूर पूरी हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले सरस्वती जी का ध्यान करें और अपने मन की इच्छा कहें। ध्यान रखें कि कोई ऐसी इच्छा न कहें, जिसमें किसी का अहित छुपा हो। साथ ही ऐसी मनोकामना भी न मांगे जिसका पूरा होना संभव न हो।