Maha Shivratri 2025: देशभर में आज (26 फरवरा) महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 12 ज्योतिर्लिंग (12 jyothirlinga) समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी है। उत्तर प्रदेश के बनारस में मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद सुबह 3.30 बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुला है। वहीं उज्जैन में महाकालेश्वर (महाकाल मंदिर) के पट मंगलवार रात 2.30 बजे खुले। सुबह 4 बजे मंगला आरती की गई। अगले 44 घंटे तक भक्त बिना अनुमति के भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। महाकाल मंदिर लगातार 44 घंटे और काशी विश्वनाथ मंदिर 69 घंटे खुला रहेगा। महाशिवरात्रि पर चारों पहर की आरती के दौरान भी श्री काशी विश्वनाथ महादेव का झांकी दर्शन चलता रहेगा। सप्तऋषि और श्रृंगार आरती नहीं होगी।