27.5 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

Masik Shivratri October 2024: मासिक शिवरात्रि कब है, जानिए सही तारीख और पूजा का मुहूर्त…

Must read

 मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. सौभाग्यवती कन्याओं काे मनचाहा वर मिल जाता है.  इस साल आश्विन मास की मासिक शिवरात्रि कब मनाई जाएगी इसे लेकर लोग संशय में हैं.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 30 सितंबर को शाम 7 बजकर 6 मिनट पर शुरू हो रही है और यह तिथि अगले दिन यानी 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी. उदय तिथि के अनुसार आश्विन मास की शिवरात्रि का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा. मासिक शिवरात्रि व्रत को दूसरे दिन खोलना सर्वोत्तम रहेग

मासिक शिवरात्रि पूजा रात में की जाती है, इसलिए आश्विन मास शिवरात्रि व्रत 30 सितंबर 2024 को किया जाएगा. आश्विन मास की मासिक शिवरात्रि पूजा के लिए निशिता काल मुहूर्त 30 सितंबर 2024 को रात 11:47 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक है

शिवरात्रि के दिन सबसे पहले पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध कर लें. -शिवलिंग को साफ स्थान पर स्थापित करें और गंगाजल से शिवलिंग को स्नान कराएं. इसके बाद दूध, दही, शहद, गंगाजल और अन्य पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल आदि चढ़ाएं. फिर शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं. धूपबत्ती जलाएं और शिवलिंग पर धूप चढ़ाएं. शिवलिंग पर सफेद मिठाई चढ़ाएं. फिर भगवान शिव की पूजा करते हुए.

मासिक शिवरात्रि हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता के अनुसार जिन लोगों की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, अगर वे इस दिन सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करें तो उनकी शादी से जुड़ी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं. अगर आप भी भगवान शिव हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article