17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया

Must read

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं। मोदी का दिल्ली में पिछले 3 दिन में यह तीसरा कार्यक्रम है।

उन्होंने आज सबसे पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। 13 किलोमीटर लंबा यह रूट 4600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी है, जो मेरठ को जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रैपिड ट्रेन में बैठने से पहले खुद टिकट काउंटर से टिकट खरीदा। उन्होंने पेमेंट के लिए अपने मोबाइल के क्यू आर कोड से पेमेंट किया। इसके बाद वे ट्रेन में स्कूली बच्चों से मिले।

इसके बाद मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहला उद्घाटन होगा। PM दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपए है।

मेट्रो प्रोजेक्ट के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण लगभग 185 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके बाद वे जापानी पार्क में जनसभा करेंगे।

इससे पहले मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का इनॉगरेशन किया था। वहीं 4 जनवरी को प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article