27.1 C
Raipur
Tuesday, July 15, 2025

नवरात्रि विशेष: यहां पुरुष भी साड़ी पहनकर करते हैं गरबा…

Must read

नवरात्रि विशेष: शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो चुका है. नौ दिवसीय उत्सव के दौरान भक्त विधि-विधान से देवी मां की पूजा करते हैं. देवी मां के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी-लंंबी कतारे लग रही है. देवी माता का यह त्यौहार हर जगह अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. नवरात्रि उत्सव के दौरान कुछ अनोखे रीति-रिवाज और परंपराएं देखी जाती हैं. एक ऐसी जगह है जहां पुरुष साड़ी पहनकर नवरात्रि में गरबा मनाते हैं. यहां पुरुष 200 साल पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं. जिस समय पुरुष गरबा खेलते हैं, उसी समय कुछ महिलाएं बैठकर गीत गाती हैं. इस दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिरों में आते हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में चल रही इस परंपरा को शेरी गरबा कहा जाता है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि की रात को बड़ौत समुदाय के लोग साड़ी पहनकर गरबा करते हैं. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि करीब 200 साल पहले सदुबा नाम की एक महिला ने बड़ौत समुदाय के पुरुषों को श्राप दिया था, इसलिए देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इस परंपरा का पालन किया जाता है और पुरुष उनसे माफी भी मांगते हैं.

यहां एक मंदिर का निर्माण साधु माता की आत्मा को प्रसन्न करने और श्राप को दूर करने के लिए किया गया था. हर साल अष्टमी की रात को समुदाय के पुरुष सादु माता नी पोल पर इकट्ठा होते हैं, साड़ी पहनते हैं और तपस्या के रूप में गरबा करते हैं. यह परंपरा आज भी जीवित है और पूरे शहर के लोग परंपरा और भक्ति के इस शक्तिशाली प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में सादु माता गली में स्थित अंबाजी माता मंदिर प्राचीन और प्रमुख धार्मिक स्थलों में से जाना जाता है. यह मंदिर देवी दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है. ऐसा भी माना जाता है कि प्राचीन समय में लोग गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए देर रात गरबा खेलना सुरक्षित नहीं मानते थे. फिर पुरुषों ने महिलाओं का वेश धारण किया और गरबा खेलना शुरू कर दिया.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article