24.6 C
Raipur
Wednesday, March 19, 2025

Odela 2 Teaser: बुराई का सफाया करने निकली तमन्ना भाटिया, ‘ओडेला 2’ का धांसू टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Must read

तमन्ना भाटिया बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं। फिल्म में उनका एक आइटम सॉन्ग ही लाइमलाइट चुराने के लिए काफी होता है। अगर वह लीड रोल में हैं, तो मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना लगभग तय होता है। इन दिनों एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसका दमदार टीजर जारी कर दिया है।

ओडेला 2 के पोस्टर ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा था, क्योंकि इसमें तमन्ना नागा साधु का लुक देखने को मिला था। अब फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसने आते ही लोगों को दीवाना बना दिया है। आइए जानते हैं कि ओडेला 2 के दमदार टीजर (Odela 2 Teaser Out) में क्या खास देखने को मिला है।

टीजर में क्या खास देखने को मिला?

तमन्ना की आगामी फिल्म के टीजर खौफनाक है। एक्ट्रेस को शायद ही आपने इस तरह के किरदार में देखा होगा। इसमें कई सुपरनैचुरल चीजें भी दिखाई गई हैं। वहीं, तमन्ना को अच्छाई के प्रतीक के तौर पर दिखाया गया है। टीजर में अच्छाई और बुराई के बीच का संघर्ष भी शानदार ढंग से दिखाया गया है। फिल्म के टीजर में तमन्ना का दमदार अवतार देखकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

तमन्ना भाटिया का दिखा धांसू अवतार

साल 2022 में आई तेलुगु फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल ओडेला 2 है। इसके टीजर में तमन्ना का धांसू अवतार देखने को मिला। टीजर की शुरुआत एक रहस्यमयी दृश्य के साथ होती है। जहां शिवलिंग और नंदी जल में तैरते नजर आते हैं, फिर अचानक आसमान से प्रकाश नजर आता है।

इसके बाद तमन्ना भाटिया नागा साधु के रूप में दिखती हैं, जो बुराई का सफाया करने के मिशन पर निकली हुई हैं। वीडियो में कई डरावने सीन्स हैं, जो दर्शकों को चौंकाने का काम करते हैं। एक सीन में अंधेरी गली के अंदर बिना किसी व्यक्ति के चलती साइकिल दिखाई देती है, जो रोंगटे खड़े कर देती है।

शिव से जुड़े प्रतीकों ने खींचा ध्यान

टीजर में तमन्ना को शिव शक्ति के रूप में देखा गया है। इसके अलावा, भगवान शिव से जुड़े कई प्रतीक नजर आए। वहीं, एक्ट्रेस गहरे लाल रंग के कपड़ों के साथ रुद्राक्ष की माला धारण किए नजर आईं। उनके हाथ में त्रिशूल नजर आया और माथे पर चंदन का टीका भी लगा नजर आया।

महाकुंभ में लॉन्च हुआ टीजर

तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 का टीजर महाकुंभ में लॉन्च किया गया। इसके लिए एक्ट्रेस खासतौर पर फिल्म की टीम के साथ पवित्र स्थल पर पहुंचीं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article