27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

OLA Electric Share: निवेशक हुए मालामाल! नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की घोषणा होते ही चढ़ा स्टॉक प्राइस

Must read

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज फोकस में बने हुए थे। कंपनी के शेयरों में आज बंपर तेजी आई। दोपहर के कारोबार में कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर में कई दिनों के बाद तेजी देखने को मिला है।

आज दोपहर 2 बजे कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। जी हां, दोपहर 2:05 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 88.16 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। शेयर में आई अचानक तेजी के बाद एक बार फिर से कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से ज्यादा पहुंच गए। कंपनी के शेयर 88.16 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो 9 अगस्त 2024 से अभी तक कंपनी ने 3.40 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर ने 29.37 फीसदी की तेजी आई। बीते दो कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 26 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे।

बीते दिन ही ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो नई रेंज लॉन्च करने का एलान किया था। जी हां ओला अपनी ओला गिग और ओला एस1 जेड रेंच लॉन्च करने वाला है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये होगी। यह ओला की अभी तक का सबसे सस्ता स्कूटर होगा। कंपनी ने बताया कि इन स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी।

आज टेलीकॉम कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 11.44 फीसदी की तेजी के साथ 8.38 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आज सुबह के कारोबार से ही कंपनी के स्टॉक तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। दरअसल, सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को 2022 तक खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article