HomeBREAKING NEWSस्वाइन फ्लू से इस जिले में हुई एक मरीज की मौत, मरने...

स्वाइन फ्लू से इस जिले में हुई एक मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंची…

बिलासपुर। जिले में स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक और मरीज की मौत हो गई. महिला 31 अगस्त से सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में अब तक 9 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है, वहीं 5 नए स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज मिले हैं. इस तरह से मरीजों की संख्या 159 पहुंच गई हैजानकारी के अनुसार, सरकंडा निवासी एक 60 वर्षीय महिला प्रभावती 31 अगस्त को शरीर में दर्द व बुखार के कारण सिम्स में भर्ती हुई थी. जांच के उपरांत स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई. इसके बाद महिला का स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था. 6 अगस्त की रात अचानक उसकी की तबियत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों की टीम ने स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया, लेकिन महिला की हालत में कोई खास सुधार नहीं आया, और शनिवार को मरीज की मौत हो गई. सिम्स प्रबंधन ने स्वाइन फ्लू मरीज की मौत की जानकारी सीएमएचओ को दी है.

Must Read

spot_img