17.2 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

Christmas की छुट्टियों में कर रहे घूमने का प्लान ? तो इस बार जाएं Seven Sisters

Must read

छुट्टियों में घूमना तो सभी को पसंद होता है. पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान करें तो मजा दोगुना हो जाता है. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में हम किसी भी जगह पर जाने से पहले उस जगह के बारे में रिसर्च जरूर करते हैं. इसलिए आज हम आपको नॉर्थ ईस्ट की ‘सेवन सिस्टर्स’ के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य बताएंगे, जो आपको अपना अगला यात्रा गंतव्य चुनने में मदद करेंगे.

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर भारत में ईसाई बहुमत का प्रमुख क्षेत्र है. यहां क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जिसका जश्न 7 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है.सबसे पहले ये समझे ‘सेवन सिस्टर्स’ क्या हैं? सेवन सिस्टर्स पूर्वोत्तर भारत में के वह सात राज्य हैं जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल है. 1947 को भारत आजाद हुअा तो देश के उत्तर-पूर्व में केवल तीन प्रमुख राज्य थे. मणिपुर, त्रिपुरा और असम. बाद में इन राज्यों से 4 और राज्य बने.

इसे ही कहते हैं ‘सेवन सिस्टर्स’!अरुणाचल प्रदेश से लेकर त्रिपुरा तक यहां खूबसूरत पहाड़, झरने और नदियां हैं. इसके साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली और सबसे छोटा नदी द्वीप भी है. इसके साथ ही लोकतक झील पर बना दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है. मणिपुर में दुनिया का सबसे पुराना पोलो ग्राउंड भी है. मिजोरम की सबसे बड़ी मानव निर्मित गुफा है, जो 152 मीटर लंबी है और इसे एक ही आदमी ने बनाया था. इस तरह की अनेक प्राकृतिक और संस्कृति दृश्य देखने लायक है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article