प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर से भदोही के 1.75 लाख किसानों के खाते में आ जाएगी। इस किस्त से किसानों को रबी सीजन में गेहूं सरसों चना-मटर आदि फसलों की बोआई में खाद बीज और जुताई के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की थी ।
गेहूं की बोआई में किसानों को खाद व बीज की खरीद में दिक्कत न उठानी पड़े। इस राहत के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त पांच अक्टूबर से किसानों के खाते में आ जाएगी। एक लाख 75 हजार किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिलेगा। जबकि 17वीं किस्त में 1.77 लाख किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया गया था।
खाते में धन पहुंचने से किसानों को रबी सीजन में गेहूं सहित सरसों, चना-मटर व अन्य फसल की बोआई में खाद-बीज से लेकर जोताई आदि में आने वाले खर्च से राहत मिलेगी। किसानों की आय बढ़ाने को लेकर शासन की ओर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है।