रायपुर। विधानसभा में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, और शाम को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रिपरिषद की बैठक है। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं बातचीत होगी।
श्री साव ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी का 24 मार्च को आगमन हो रहा है। राष्ट्रपति महोदया का विधानसभा में प्रबोधन है। उन्होंने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी जी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है, वे बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
श्री साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी की सभा की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। पिछले दिनों मैंने स्वयं कार्यक्रम स्थल का साथी विधायकों के साथ निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आगमन हो रहा है, इसलिए प्रदेश में उनके आगमन को लेकर भारी उत्साह है।