रायपुर। राजधानी में नगर निगम की अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज पचपढ़ी नाका स्थित जीएसटी भवन और पोस्ट ऑफिस के बाहर अवैध रूप से स्थापित पान ठेले और गुमटियों पर नगर निगम का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
अवैध कब्जों पर सख्ती
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी भवन और पोस्ट ऑफिस के बाहर लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से पान ठेले, गुमटियां और अन्य अस्थायी दुकानें लगाई जा रही थीं। इन कब्जों के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी भी फैल रही थी। कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इन दुकानदारों ने अपने ठेले नहीं हटाए, जिसके बाद आज यह सख्त कदम उठाया गया।