14.1 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर हो रही भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

Must read

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (GIC) की ओर से ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए पात्रता पूरी करते हैं उनके पास सुनहरा मौका है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही GIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.gicre.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2024 तय की गई है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए। वर्ग के अनुसार सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन न्यूनतम 60% अंकों के साथ और एससी/ एसटी उम्मीदवारों ने 55% अंकों के साथ पास किया हो। इसके साथ ही 1 नवंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। यह परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कसन/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gicre.in पर जाना होगा। यहां आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास अवश्य रख लें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article