एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह लगातार चौथा दिन है, जब रिलायंस पावर के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। अपर सर्किट का मतलब होता है कि बहुत-से लोग शेयर खरीदना चाहते हैं, लेकिन बेचने वाला कोई नहीं। सोमवार को 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ रिलायंस पावर का शेयर 38.16 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्तों यानी एक साल का उच्चतम स्तर भी है।
रिलायंस पावर के शेयर पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसने पिछले पांच कारोबारी सत्र में करीब 22 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में अनिल अंबानी की इस कंपनी ने निवेशकों को 38 फीसदी से अधिक मुनाफा दिया है। पिछले एक साल की बात करें, तो रिलायंस पावर ने 101 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 38.15 रुपये है, जो इसने आज बनाया। वहीं, लो-लेवल 15.55 रुपये है, जहां यह पिछले साल अक्टूबर तक पहुंचा था।