एग्रीकल्चर फील्ड में जॉब ढूंढ रहे राजस्थान के युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरपीएससी की ओर से इस संबंध आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, कुल 52 एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 29 नवंबर, 2024 को शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को 13 दिसंबर, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 20 नवंबर, 2024
राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाएं। अब यहां होमपेज पर कृषि अधिकारी के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें। एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। फीस का भुगतान करें। सबमिट करने से पहले एक बार क्रास चेक करें। फॉर्म जमा करने के बाद एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें। करें।
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके तहत, सामान्य (अनारक्षित)/बीसी के क्रीमी लेयर/ओबीसी के क्रीमी लेयर के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं आरक्षित कैटेगरी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन फीस 400 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।