अपने कठोर और कड़े फैसले के लिए जाने जानी वाली मोदी सरकार अब पहले की तरह नहीं रही। केंद्र में सत्ता बचाए रखने और राज्यों के चुनावी चक्कर में मोदी सरकार अब ‘यू-टर्न सरकार’ बन चुकी है। अपने सहयोगी पार्टियों और विपक्ष के दबाव के कारण मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद कड़े फैसले नहीं ले पा रही है। इसी का नतीजा है कि वक्फ बिल, लेटरल एंट्री स्कीम और पेंशन योजना को लेकर यू-टर्न ले चुकी मोदी सरकार अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ योजना में भी फेरबदल करने की तैयारी में जुट गई है, जिससे युवाओं का गुस्सा न झेलना पड़े।
मीडिया हाउस ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ को डिफेंस सेक्टर से जुड़े सूत्रों ने यह बताया कि केंद्र सरकार अब अग्निवीरों की संख्या बढ़ाने और उनके वेतन के साथ पात्रता में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श कर रही है। अग्निपथ स्कीम में मौजूदा व्यवस्था के तहत फिलहाल 25% अग्निवीर ही स्थाई (पक्के) किए जाते हैं। यही वजह है कि योजना से जुड़े इस रिटेंशन फॉर्मूला का बड़े स्तर पर देश में खास विरोध देखने को मिला।