स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अनुबंध पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट आदि के पद शामिल हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी के पास 24 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है.
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, पद 3 (SBI Job Vacancy 2024)
- योग्यता बीई/ बी.टेक या एमसीए या एमटेक/ एमएससी स्नातक हो और संबंधित क्षेत्र में 10 वर्ष का कार्यानुभव हो.
- वेतनमान 2,64,400 से 2,94,735 रुपये.
- आयु सीमा न्यूनतम 31 एवं अधिकतम 45 वर्ष से कम हो.
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, पद 30 (SBI Job Vacancy 2024)
- योग्यता कंप्यूटर विज्ञान/ कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/ आईटी/ सॉफ्टवेयर ब्रांच में बीई/ बीटेक या डिजिटल मार्केटिंग में बीसीए या बीबीए या समकक्ष डिग्री हो. संबंधित क्षेत्र में आठ वर्ष का कार्यानुभव हो.
- वेतनमान 2,09,100 से 2,33,600 रुपये.
- आयु सीमा न्यूनतम 29 और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो.
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव, पद 25
- योग्यता बीई/ बी.टेक या एमसीए या एम.टेक/एमएससी स्नातक हो और संबंधित क्षेत्र में छह वर्ष कार्यानुभव हो.
- वेतनमान 1,80,500 से 2,40,800 रुपये.
- आयु सीमा न्यूनतम 27 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो.
आयु में छूट
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा.
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रुपये. एससी/ एसटी वर्ग व दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
कैसे करे आवेदन ? (SBI Job Vacancy 2024)
- वेबसाइट (https//bank.sbi) पर जाएं. होमपेज पर दिए ‘करियर’ के विकल्प पर क्लिक करें. नए पेज पर ‘लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स’ के विकल्प पर क्लिक करें. अगले पेज पर स्क्रॉल कर सबसे नीचे आएं. यहां ‘ज्वाइन एसबीआई’के नीचे ‘करंट ओपनिंग्स’ पर क्लिक करें.
- नये पेज पर ‘RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON CONTRACTUAL BASIS (ADVERTISEMENT NO CRPD/SCO/2024-25/14) पर क्लिक करें.
- नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. अभ्यर्थी उसे पढ़कर योग्यता जांच लें. पिछले पेज पर वापस आकर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें.
- नये पेज पर ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें. नये पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियां दर्ज कर कैप्चा भरकर ‘रजिस्टर’ पर क्लिक कर दें. आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पिछले पेज पर जाएं. ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड डालें और ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें. आवेदन-पत्र खुलेगा, उसे भरकर सब्मिट कर दें.