श्रीलंका ने अपने दमदार खेल से न्यूजीलैंड को दूसरे मैच में पारी और 154 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने तो कहर ढाया ही। उनके बाद गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड टीम को परेशान किया। डेब्यू करने वाले निशान ने इस मैच में कुल नौ विकेट लिए।
- SL vs NZ: श्रीलंका ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को दी मात
- SL vs NZ: श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा
- SL vs NZ: पहले ही मैच में चमके श्रीलंका के निशान
श्रीलंका ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की इस जीत में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे निशान पेइरिस का अहम रोल रहा जिन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका ने पहली पारी पांच विकेट खोकर 602 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड को पहली पारी में 88 रनों पर ढेर कर दिया था। श्रीलंका ने फिर न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी कीवी टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी और 360 रनों पर ढेर हो गई।