दिनभर बैठे रहने की वजह से मांसपेशियों में दर्द की समस्या और अकड़न की समस्या हो सकती है। इसलिए बॉडी स्ट्रेच करना बेहद जरूरी है। शरीर की अकड़न दूर करने और फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे योगासन बताने वाले हैं जिनसे इस परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है।
- लंबे समय तक बैठे रहने के कारण मांसपेशियों में तनाव और दर्द हो सकता है।
- मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए योग करना बेहद जरूरी है।
- कुछ योगासन शरीर की अकड़न दूर करने में मदद करते हैं।
क्या आप भी दिनभर डेस्क के सामने कंप्यूटर की स्क्रीन को निहारते हुए अपना दिन निकालते हैं? अगर हां, तो जाहिर सी बात है, ज्यादा देर तक एक ही पोजिशन में बैठे रहने की वजह से मांसपेशियों में तनाव और दर्द की समस्या हो सकती है। कई बार अगर बैठने का तरीका गलत हो, तो नर्व कंप्रेशन यानी नस दबने की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए रोज स्ट्रेचिंग करना बेहद जरूरी है।
शरीर को स्ट्रेच करने के लिए योग से बेहतर और क्या हो सकता है। योग करने से मांसपेशियों का तनाव कम होता है और दर्द से भी राहत मिलती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे योगासनों के बारे में जानेंगे, जो मांसपेशियों के दर्द से राहत और पूरी बॉडी को स्ट्रेच करने व फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करेंगे।