टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है। एक्ट्रेस झील मेहता शो में सोनू भिड़े के किरदार में नजर आती थीं। इस किरदार से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी भी मिली। झील भले ही अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस बहुत जल्द शादी करने वाली हैं।
- तारक मेहता में नजर आ चुकी हैं झील मेहता
- आदित्य दुबे संग लेंगी सात फेरे
- अगले महीने होगी झील की शादी
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई सोनू बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शो में सोनू भिड़े का किरदार झील मेहता ने निभाया है। एक्ट्रेस बहुत जल्द अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी करने वाली हैं।
उन्होंने अब अपनी वेडिंग डेट को लेकर भी खुलासा कर दिया है। ई टाइम्स से अपने वेडिंग प्लान्स को लेकर बात करते हुए झील ने कहा, मैं काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रही थी। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये दिन इतने करीब आ गया है। हमारी शादी ट्रेडिशन और मार्डन स्टाइल का मिक्स होगी। हम अपनी संस्कृति को भी सम्मान देना चाहते थे जिसकी वजह से हमने ये फैसला लिया। दोनों 28 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।