Tata Motors Q3 Profit: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5 हजार 451 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 22 प्रतिशत की कमी आई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 7 हजार 025 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 11.36 लाख करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में टाटा मोटर्स ने 11.06 लाख करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया था. सालाना आधार पर इसमें 2.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को राजस्व कहा जाता है.
टाटा मोटर्स की आय में कितनी वृद्धि
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 11.54 लाख करोड़ रुपए हो गई. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 11.21 लाख करोड़ रुपए रही.
टाटा मोटर्स के शेयर में आज कितनी तेजी
नतीजों से पहले गुरुवार (30 जनवरी) को टाटा मोटर्स का शेयर (6.74%) 50.70 की तेजी गिरावट के साथ 701.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में कंपनी का शेयर 2.88 प्रतिशत चढ़ा है और 6 महीने में 32.85 प्रतिशत गिरा है. एक साल में कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत गिरा है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.77 लाख करोड़ रुपए है.