HomeBlogVirat Kohli का वो रिकॉर्ड, जिसे चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे रोहित,...

Virat Kohli का वो रिकॉर्ड, जिसे चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे रोहित, आखिर क्यों है खास?

विराट कोहली का टेस्ट में 9 हजार रनों का रिकॉर्ड खास है. रोहित शर्मा के लिए यह रिकॉर्ड किसी सपने से कम नहीं है. वो चाहकर भी इस रिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर पाएंगे, जानिए इसके पीछे की वजह…

- Advertisement -

रोहित शर्मा और विराट कोहली यह दो ऐसे दिग्गज हैं, जिन्हें टीम इंडिया की की दिल और धड़कन कहा जाता है. इन दोनों की तुलना हमेशा की जाती रही है. रोहित ने जहां क्रिकेट में नई बुलंदियों को छुआ है तो वहीं विराट ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं. हालांकि विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसके सामने रोहित कहीं नहीं टिकते. इस रिकॉर्ड को बनाना अब उनके लिए सपना ही रहेगा. इसके पीछे की वजह रोहित शर्मा का छोटा टेस्ट करियर है.

रोहित शर्मा ने भले ही विराट से पहले इंटरनेशनल मैच खेला हो लेकिन उनका टेस्ट करियर उतना अच्छा नहीं रहा है, जितना कोहली ने इस फॉर्मेट में अपने आप सो साबित किया है. आइए जानते हैं वो कौन सा रिकॉर्ड है, जिसे रोहित चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे.

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूआ था. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 18वें बैटर बने हैं.
कोहली से पहले भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने 9000 टेस्ट रन बनाए हैं.  सुनील गावस्कर पहले थे, जिनके नाम 10,122 रन हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (15,921) और राहुल द्रविड़ (13,288) भी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.

8 से 9 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 19 महीने लग गए

कोहली ने अपने 8000 रन मार्च 2022 में पूरे किए थे और 8000 से 9000 रन तक पहुंचने में उन्हें लगभग 19 महीने लगे, जिसमें उन्होंने 28 पारियां खेलीं. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में वे बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जैसे ही 53वां रन बनाया, उनके 9000 रन पूरे हो गए.

Virat Kohli And Rohit Sharma: सबसे तेज 9 हजार रन किसने बनाए थे?

विराट कोहली तेजी से 9 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 13वें बैटर हैं. उन्होंने 197वीं पारी में यह ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है. सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने 172 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे.

इस मामले में तीसरे नंबर पर कोहली

विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 27,000 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने हाल ही में 27,000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा भी पार किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले और रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कोहली तीसरे हैं.

Virat Kohli And Rohit Sharma: रोहित चाहकर भी क्यों नहीं तोड़ पाएंगे ये रिकॉर्ड

रोहित चाहकर भी विराट कोहली का 9 हजार टेस्ट रनों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते. क्योंकि उन्होंने अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4233 रन बनाए हैं. वहीं विराट 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. रोहित अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है. इन्हीं वजहों के चलते 9000 रन तक पहुंचने की संभावना काफी कम है. अगर रोहित को इस आंकड़े को पार करना है तो उन्हें अगले 5-6 साल तक खेलकर लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना होगा, जो संभव नहीं दिखता. इसलिए रोहित के लिए 9 हजार टेस्ट रनों का रिकॉर्ड एक सपने की तरह है.

Must Read

spot_img