27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर

Must read

 रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 को आज एक महीना हो गया है। इस दौरान सलमान खान  का रियटिली शो कई वजह को लेकर चर्चा में रहा। इस बीच बिग बॉस 18 के चार कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी गई है जिनमें से किसी एक को वीकेंड के बार में सलमान बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

  1. 4 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन का साया
  2. वीकेंड के वार में एक की छुट्टी तय
  3. बिग बॉस 18 को एक महीना हुआ पूरा

आज के दिन बीते महीने 6 अक्टूबर को सलमान खान का रियलिटी शो का आगाज हुआ था। इस आधार पर अब बिग बॉस का ये नया सीजन 1 महीना पूरा कर चुका है। इस दौरान बिग बॉस के घर में कई बवाल और उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा कई कंटेस्टेंट्स इस शो को अलविदा भी कह गए हैं।

इस बीच बिग बॉस 18 के 4 और कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। जिनमें से कोई एक अपकमिंग वीकेंड पर टाटा-बाय कह सकता है। आइए उन नॉमिनेटेड सदस्यों के बारे में जानते हैं।

इस सप्ताह बिग बॉस 18 के जो 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम जानकार आपको यकीनन तौर पर हैरानी होगी। इनमें चाहत पांडे, सारा अरफिन खान और उनके पति अरफिन खान के अलावा राजनेता तजिंदर बग्गा का नाम शामिल हैं। बिग बॉस के इन 4 सदस्यों पर इस बार ऐलिमेशन का खतरा मंडरा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article