HomeBlog'हमारी आर्मी आतंकवादी है Sai Pallavi के बयान पर मचा बवाल सोशल...

‘हमारी आर्मी आतंकवादी है Sai Pallavi के बयान पर मचा बवाल सोशल मीडिया पर Boycott की उठी मांग

Sai Pallavi इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अमरन के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बायकॉट साई पल्लवी वायरल हो रहा है। इसकी वजह एक्ट्रेस का एक बयान है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग उनके बयान पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उनके बायकॉट की मांग उठ गई है। जानिए इस बारे में।

  1. दीवाली पर रिलीज होगी साई पल्लवी की अमरन
  2. नितेश तिवारी की रामायण में साई बनेंगी सीता
  3. साई पल्लवी का 2 साल पुराना बयान हो रहा वायरल
साई पल्लवी साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग, डांसिंग और सादगी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपनी किसी फिल्म या खूबसूरती को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके बायकॉट की मांग उठ गई है और बायकॉट साई पल्लवी  ट्रेंड करने लगा है। 

साई पल्लवी का ये विवादित बयान उस वक्त सुर्खियां बटोर रहा है, जब वह अपनी फिल्म अमरन का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में, वह नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन को श्रद्धांजलि देने भी गई थीं। अब सोशल मीडिया पर बायकॉट साई पल्लवी ट्रेंड कर रहा है।
एक्स (ट्विटर) पर साई पल्लवी के बायकॉट की मांग उठ रही है, जिसकी वजह उनका पुराना बयान है जो उन्होंने भारतीय सैनिकों को लेकर दिया था। साल 2022 में साई पल्लवी ने एक विवादित बयान दिया था, जो अब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने कहा था, “पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है। लेकिन हमारे लिए यह वे हैं। इसलिए दृष्टिकोण बदल जाता है। मुझे हिंसा समझ नहीं आती है।”
इस बयान के बाद साई पल्लवी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा कि उन्हें भारतीय सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए। एक यूजर ने उन्हें कम्युनिस्ट बुलाया और कहा कि वह एक बार कम्युनिस्ट हमेशा कम्युनिस्ट रहता है। इस तरह लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
साई पल्लवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अमरन का प्रमोशन कर रही हैं। मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वह मेजर मुकुंद वरदराजन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में लीड रोल शिव कार्तिकेयन निभा रहे हैं।

Must Read

spot_img