नई दिल्ली। किसी भी फिल्म को थिएटर्स में रिलीज के कुछ दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जाता है। अगर मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करती है तो इसकी ऑनलाइन रिलीज में दो महीने तक का समय लगता है, वहीं अगर फ्लॉप रहती है तो वह एक महीने के भीतर ओटीटी पर जाती है।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली फिल्म को ओटीटी पर कुछ खास सफलता न मिलने के आसार पूरे रहते हैं। लेकिन एक फिल्म ऐसी थी, जो कमर्शियल तौर पर महाफ्लॉप रही थी, लेकिन ओटीटी पर मोस्ट वॉच बनकर छाई और तो और आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से उसे पॉजिटिव रेटिंग मिली।
इस फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर किया कमाल
आईएमडीबी रेटिंग के आधार पर ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है। सिनेप्रेमी उस कंटेंट को ज्यादा वैल्यू देते हैं, जिसे अच्छी रेटिंग मिली। इस कड़ी में हम आपको एक फ्लॉप बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताएंगे, जो आईएमडीबी रेटिंग और ओटीटी पर खूब चर्चित रही।
फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है, जिसे 3 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सोशल मीडिया पर चले बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के चलते सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की ये फिल्म असफलता की भेंट चढ़ गई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी। आमिर और करीना कपूर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लेकिन जैसी ही लाल सिंह चड्ढा ओटीटी पर रिलीज हुई तो सबकुछ बदल गया। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसे स्ट्रीम किया गया और उस दौरान चंद दिनों में ये मोस्ट वॉच फिल्म भी बन गई थी। दूसरी तरफ आईएमडीबी की तरफ से इसे 5.6/10 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली। इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर न चलने वाली लाल सिंह चड्ढा ओटीटी पर हिट रही।
इस फिल्म में दिखेंगे आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस असफलता से आमिर खान को बड़ा झटका लगा और उन्होंने तब से खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर कर लिया है। हालांकि, उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) की अनाउंसमेंट की जा चुकी है। माना जा रहा है कि अगले साल के अंत में आमिर इसी लेटेस्ट फिल्म के साथ सिनेमा जगत में जोरदार कमबैक कर सकते हैं। उनके फैंस जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए बेताब हैं।