नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षार्थियों का यह इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आपको बता दें की रिजल्ट जारी होने के बाद उसका डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव किया जायेगा।
इन डेट्स में संपन्न हुई थी परीक्षा
एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक करवाया गया था। परीक्षा देशभर में कुल 83 विषयों के लिए संपन्न करवाई गई थी। इसके बाद सभी विषयों के लिए आंसर भी जारी की जा चुकी है जिस पर 14 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया है।
स्कोर कार्ड इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड
जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी उम्मीदवारों को इसे चेक करने के लिए सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट का एक्टिव लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा। अब नए पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन ओपन हो जायेगा। अब आप नतीजे चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।