28.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

कार के क्लच-ब्रेक-एक्सीलेटर का इस तरह से करें इस्तेमाल, एक्सीडेंट से रहेंगे कोसों दूर

Must read

कार चलाते समय बहुत से लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका असर न केवल उनकी सुरक्षा पर पड़ता है बल्कि गाड़ी भी खराब हो सकती है। इसमें से सबसे आम गलती क्लच-ब्रेक-एक्सीलेटर का सही इस्तेमाल न करना है। इसका सही से इस्तेमाल नहीं करने पर एक्सीडेंट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इतना ही नहीं कार की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं कि क्लच-ब्रेक-एक्सीलेटर का किस तरह से सही इस्तेमाल करके एक्सीडेंट से बचा जा सकते हैं।

1. सुरक्षा

कार चलाने के दौरान जब आप क्लच और ब्रेक पर लगातार पूरा पैर रखे रहते हैं, तो इस दौरान जब आपके सामने अचानक से कोई कार या फिर कोई चीज आ जाती है तब इस स्थिति में सही प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, इस दौरान आपका पैर पहले से दबा हुआ होता है, जिसकी वजह से आप क्लच और ब्रेक पर पूरा दबाव नहीं दे पाते हैं।

2. थकान

जब आप लगातार क्लच और ब्रेक को दबाकर रखते हैं तो आपके पैरों पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से आपको जल्दी से थकान हो सकती है। थकान की वजह से आपका ध्यान ड्राइविंग से भटक सकता है, जो किसी भी चालक के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

3. कार के पार्ट्स खराब होना

अगर आप लगातार क्लच पर पैर रखे रहते हैं तो क्लच प्लेट जल्दी घिस सकते हैं। जिसकी वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब हो सकते हैं। इसके खराब होने पर मेंटेनेंस का खर्च बढ़ जाता है। वहीं, बेवजह ब्रेक दबाए रखने से ब्रेक पैड भी धिस सकता है, जिसकी वजह से ब्रेकिंग सिस्टम खराब हो सकता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  1. जब तक जरूरत न हो क्लच और ब्रेक पर से पैर हटाकर रखने की कोशिश करें।
  2. ब्रेक और क्लच का तभी इस्तेमाल करें, जब उसकी सही में जरूरत पड़े।
  3. कार ड्राइविंग के दौरान आरामदायक जूते का इस्तेमाल करें। आपके पैरों को सही ग्रिप और मूवमेंट मिल सकें।
  4. आपको हाफ क्लच दबाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से न केवल क्लच प्लेट जल्दी नहीं घिसते बल्कि माइलेज भी बेहतर मिलता है।
  5. ड्राइविंग के दौरान डेड पैडल का इस्तेमाल करें। इससे आपके पैर आराम की स्थिति में रहेंगे और प्रतिक्रिया भी आप जल्दी दे पाएंगे।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article