16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

Home Loan की EMI कम रखना चाहते हैं? ये पांच टिप्स आएंगे काम

Must read

होम लोन लेने के बाद सबसे बड़ी चिंता होती है उसकी मासिक किस्त यानी EMI चुकाने की। चूंकि, होम लोन की रकम काफी बड़ी होती है, तो इसकी ईएमआई भी काफी लंबे वक्त तक चलती है। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका ईएमआई का बोझ कम ही रहे। आइए जानते हैं EMI कम करने के पांच टिप्स।

आपको घर खरीदने से पहले डाउन पेमेंट के लिए एक बड़ी रकम जुटा लेनी चाहिए। आपका जितना अधिक डाउन पेमेंट करेंगे, EMI का बोझ उतना ही कम हो जाएगा। आपको मकान की कुल कीमत का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा डाउन पेमेंट करना चाहिए। जैसे कि अगर आप 40 लाख का घर ले रहे हैं, तो 10 लाख रुपये डाउन पेमेंट करें।

आपको जब भी एकमुश्त अतिरिक्त पैसा मिले, तो उससे होम लोन का प्री-पेमेंट कर दें। इससे लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम होगा। इससे EMI के साथ कर्ज की अवधि भी घटेगी। लोन की अवधि कम होने से आपकी टेंशन कम होगी, और आपको बैंक को ब्याज भी कम चुकाना पड़ेगा।

अगर आपका री-पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा है, तो आप किसी ऐसे लेंडर के पास लोन ट्रांसफर करा सकते हैं, जो कम ब्याज दर दे रहा है। होम लोन बैलेंस ट्रांसफर काफी अच्छा विकल्प है। लेकिन, लोन ट्रांसफर करने से पहले आपको अतिरिक्त लागत के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। इसमें प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर फीस जैसे चार्ज शामिल होते हैं।

आप होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा ले सकते हैं। इसमें आप अपनी EMI के अलावा भी अपने होम लोन अकाउंट में अतिरिक्त रकम जमा करवा सकते हैं। अकाउंट में अतिरिक्त रकम रखने से आपके ब्याज की रकम और लोन की अवधि घट जाएगी। यह लोन जल्दी खत्म करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article