24.8 C
Raipur
Wednesday, July 2, 2025

WhatsApp पर मिलेगा Snapchat जैसे कैमरा इफेक्ट; फिल्टर और बैकग्राउंड के साथ और भी मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग…

Must read

WhatsApp पर जल्द ही Snapchat जैसे कैमरा इफेक्ट्स मिलने वाले हैं, जो वीडियो कॉलिंग और फोटो कैप्चर करने को और भी मजेदार बना देंगे. इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल या फोटो क्लिक करते समय अपने चेहरे और हाथों पर फिल्टर्स, बैकग्राउंड इफेक्ट्स और अन्य विजुअल एन्हांसमेंट्स को जोड़ सकेंगे. कुछ इफेक्ट्स को मैन्युअली लागू किया जा सकेगा, जबकि अन्य इफेक्ट्स यूजर्स के एक्सप्रेशंस और इशारों के आधार पर अपने आप ट्रिगर हो जाएंगे.

इस फीचर को प्राइवेसी सेटिंग्स के अंदर से ऑन या ऑफ किया जा सकेगा, जहां एक नया विकल्प “Allow camera effects’ नाम से दिखाई देगा.

यह फीचर फेस और हाथों के हावभाव के आधार पर इफेक्ट्स को लागू करेगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा इंटरेक्टिव और एक्सप्रेसिव एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह इफेक्ट्स WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेंगे, और यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.

यह फीचर अभी Android के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.22.10 में देखा गया है, जो फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

यूजर्स इस फीचर को कैमरा स्क्रीन या वीडियो कॉल इंटरफेस से भी आसानी से ऑन या ऑफ कर सकेंगे.

WhatsApp का यह नया कैमरा इफेक्ट्स फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल्स और फोटो कैप्चरिंग का अनुभव और भी रोमांचक और मजेदार बना देगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article