22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

शादी क्यों नहीं कर रहे हैं Salman Khan, पिता Salim Khan ने किया खुलासा …

Must read

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 37 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. 37 साल के अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 118 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इसके अलावा फैंस उनकी शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगे. सलमान खान के पिता सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया कि सलमान क्यों नहीं शादी करते? सलिम खान ने बताया, ‘सलमान का पता नहीं क्या है…

सलमान की सोच में थोड़ी सी विरोधाभास है.यही एक कारण है कि उनकी शादी नहीं हो पाई’. सलिम खान ने आगे बताया, ‘सलमान को जिस इंसान से काम करने का मौका मिलता है, वही उन्हें आकर्षित करता है. वो लोग अच्छे दिखते हैं और काम करते-करते आपस में नजदीकी बढ़ती है’.

उन्होंने कहा, ‘ज़्यादातर वक्त, फिल्म की हीरोइन ही सलमान को पसंद आती है’. सलिम ने ये भी कहा कि जब सलमान किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो वो अपनी मां के गुण उस महिला में तलाशते हैं. सलिम ने कहा कि सलमान के लिए ये गलत है कि वो एक करियर-ऑरियंटेड महिला से ये उम्मीद करें कि वो अपने करियर को छोड़कर घर संभाले. ‘क्यों उसे ऐसा करना पड़े

सलिम ने कहा, ‘जब वो कमिटमेंट होते हैं, तो कोशिश करते हैं उन्हें बदलने की और अपनी मां की तरह बनाने की. लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है. एक कामकाजी एक्ट्रेस बच्चों को स्कूल ले जाने, उनके होमवर्क में मदद करने और लंच बनाने जैसी चीजें नहीं कर सकती’. इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, क्योंकि सलमान अब भी सिंगल हैं. बता दें, सलमान जल्द ही ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article