सोनाली कुलकर्णी हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। मराठी सिनेमा में सोनाली का रूतबा काफी बड़ा है। हाल ही में लव सितारा और मानवता मर्डर्स जैसी फिल्म- वेब सीरीज से सुर्खियां बटोरने वालीं सोनाली कुलकर्णी ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि इस मामले में पर एक्ट्रेस क्या-क्या कहा है।
- लव सितारा फिल्म में नजर आईं सोनाली कुलकर्णी
- हेमा कमेटी रिपोर्ट को लेकर सोनाली की राय
- मराठी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। डिजिटल प्लेटफॉर्म वास्तविक कहानियों में काफी दिलचस्पी ले रहा है। इसी कड़ी में रमाकांत एस.कुलकर्णी की आत्मकथा ‘फुटप्रिंट्स आन द सैंड आफ क्राइम’ पर आधारित वेब सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ में सोनाली कुलकर्णी ने रुक्मिणी का किरदार निभाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सोनाली की कई फिल्में कतार में हैं, इस मामले पर जागरण के साथ उन्होंने खुलकर बात की है।
फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’, ‘लव, सितारा’ के बाद वेब सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ … आपके लगातार प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इस सवाल पर सोनाली कुलकर्णी ने कहा है। कह सकती हूं कि मैंने हैट्रिक लगाई है। मेरा मानना है कि भगवान सच में छप्पर फाड़कर देता है। खुशी है कि सब काम अब बाहर आ रहे हैं। कई बार लगता है कि इनके बीच ब्रेक होता तो लोगों को अच्छा लगता।