11.5 C
Raipur
Sunday, December 15, 2024

क्या फिर से MRF बनेगा महंगा शेयर लगातार 4 दिन से Elcid Investments में लग रहा लोअर सर्किट

Must read

भारतीय शेयर बाजार में एक समय तक MRF Share सबसे महंगा शेयर है। हालांकि अब यह खिताब Elcid Investments के पास आ गया है। जी हां भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर Elcid Investments का स्टॉक है। स्टॉक मार्केट में आई बिकवाली का असर इस शेयर पर भी देखने को मिला है। ऐसे में सवाल है कि क्या अब भी यह स्टॉक महंगा स्टॉक है या नहीं।

स्टॉक मार्केट में बिकवाली भरे कारोबार से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस नुकसान भरे कारोबार का असर भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर पर भी देखने को मिला है।

इंडियन स्टॉक मार्केट में Elcid Investments ने अक्टूबर में सबसे महंगे शेयर का दर्जा हासिल किया था। इसके बाद से इस शेयर की खूब चर्चा होने लगी। इस शेयर के बढ़ते भाव ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। दरअसल, जून 2024 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.53 रुपये थी। वहीं अक्टूबर के अंत में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति शेयर हो गई।

अब कंपनी के शेयर की दोबारा चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि पिछले चार सत्रों से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जी हां, पिछले चार कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग रहा है। इस वजह से कंपनी के शेयर की कीमत 63,000 रुपये से ज्यादा घट गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article