हॉलीवुड की मशहूर सिंगर एडेल को भला कौन नहीं जानता। लेकिन इस वक्त 16 बार ग्रैमी अवॉर्डस अपने नाम करने वालीं गायिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक गंभीर बीमारी का खुलासा किया है और बताया है कि वह कान के एक दर्दनाक संक्रमण से जूझ रही हैं जिसकी वजह से उनकी सुनने की क्षमता भी चली गई है।
- हॉलीवुड सिंगर एडेल को हुआ गंभीर संक्रमण
- एक कान से नहीं सुन पाती हैं 36 वर्षीय एडेल
- 16 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं गायिका
हॉलीवुड सिनेमा का कोई न कोई सितारा आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। मौजूदा समय में मशहूर एडेल का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी वजह 36 वर्षीय हॉलीवुड सिंगर को एक गंभीर बीमारी का शिकार होना है।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान एडेल ने अपने बाएं कान के दर्दनाक संक्रमण को लेकर खुलासा किया और बताया है कि वह बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। आइए जानते हैं कि वह एडेल को ये समस्या कैसे हुई और फिलहाल वह किस तरह से सर्वाइव कर रही हैं।