31.1 C
Raipur
Tuesday, April 22, 2025

IPL से पहले Airtel और Vi का धमाका, JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ नए प्लान

Must read

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर नए एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स की घोषणा की है। दोनों टेलिकॉम प्रोवाइडर्स ने नए ऐड-ऑन पैक्स पेश किए हैं, जिन्हें एक्टिव पैक्स के साथ रिचार्ज करने पर JioHotstar की मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगी। JioHotstar एक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो हाल ही में भारत में JioCinema और Disney+ Hotstar के इंटीग्रेशन के बाद लॉन्च हुई है। इससे कस्टमर्स आगामी IPL मैचों के साथ-साथ फिल्में, शोज, ऐनिमे और डॉक्यूमेंट्रीज को 4K में मोबाइल और टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ वाले एयरटेल और Vi के प्रीपेड रिचार्ज पैक्स

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने JioHotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए क्रिकेट पैक्स रोलआउट किए हैं। 100 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक में टोटल 5GB डेटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही इसमें 30 दिनों तक JioHotstar का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। वहीं, 195 रुपये के प्लान में 15GB डेटा के साथ 90 दिनों की OTT स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इसकी वैलिडिटी भी 90 दिनों की है।

ये ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों प्रीपेड रिचार्ज पैक्स डेटा वाउचर्स हैं और इनमें कॉलिंग बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं। इसलिए, एक एक्टिव बेस पैक का होना जरूरी है।

दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया (Vi) अब एक डेटा वाउचर और दो स्टैंडअलोन प्रीपेड रिचार्ज पैक्स ऑफर कर रहा है, जिनमें JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप Vi कस्टमर हैं, तो IPL 2025 देखने का सबसे किफायती तरीका 101 रुपये का डेटा वाउचर है। इसमें तीन महीने के JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ 5GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। हालांकि, इसके लिए भी एक एक्टिव बेस सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।

इसके अलावा Vi कस्टमर्स 239 रुपये और 399 रुपये के पैक्स से रिचार्ज कर सकते हैं। पहला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा, 300 SMS और 28 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन देता है। वहीं, दूसरा प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, रोज 100 SMS और सेम पीरियड के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ये दोनों प्लान स्टैंडअलोन हैं, जिन्हें काम करने के लिए एक्टिव बेस प्लान की जरूरत नहीं है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article