बिग बॉस 18 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री करवाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीकेंड पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी सलमान खान के साथ देखा जाता है। अब टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में बड़बोलेपन के लिए मशहूर बिजनेसमैन और भारतपे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, भाईजान का गुस्से वाला अवतार भी अश्नीर के सामने देखने को मिलने वाला है।
कलर्स टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें भाईजान के साथ अश्नीर ग्रोवर को देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत में ही सलमान, अश्नीर के दोगलेपन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।सलमान खान ने अश्नीर से सवाल पूछते हुए कहा, ‘मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना कि हमने तो इसको इतने में साइन कर दिया। उसका फिगर भी पॉडकास्ट में आपने गलत बताया। फिर ये कैसा दोगलापन है। अश्नीर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘सर पॉडकास्ट में वो फिगर सही नहीं रहे होंगे।’