27.1 C
Raipur
Sunday, December 8, 2024

ठि‍ठुरन भरी सर्दी से कर लें टाटा-बाय इन टिप्‍स को अपनाकर घर और खुद को रखें विंटर-प्रूफ

Must read

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। ये मौसम अपने साथ ठंडक, गर्मागर्म चाय और रजाई का सुख लेकर आता है। लेकिन सर्दियों का असली मजा तभी है जब आप ठंड से बचने के लिए पूरी तरह तैयार हों। अगर ठंडी हवाओं और गिरते तापमान से खुद को बचाना चाहते हैं, तो घर और अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करना जरूरी है। सही तैयारी न सिर्फ आपको ठंड से सुरक्षित रखेगी बल्कि सर्दी का आनंद भी दोगुना कर देगी। आइए विस्‍तार से जानते हैं सर्दी में घर और खुद को कैसे तैयार करें ताकि आप सर्दियों का पूरा लुत्फ उठा सकें।

सर्दियों में फर्श बहुत ठंडे हो जाते हैं। जिससे कमरों में भी ठंडक बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आप कारपेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कार्पेट को जमीन पर बिछा दीजिए। इससे न सिर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि गर्माहट भी आएगी।

दरवाजों और खिड़कियों के बीच अगर गैप है, तो वहां से ठंडी हवा अंदर आना स्‍वाभाविक है। आपको अगर अपने घर को गर्म रखना है तो आप इन्‍हें सील कर दीजिए। आप कार्डबोर्ड भी लगा सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article